बुधवार, 10 दिसंबर 2014

आप या तो बड़े हो सकते हैं या बच्चे हो सकते हैं। मनोवैज्ञानिक रूप से बड़ा व्यक्ति चित्रकार की तरह होता है। चित्रकार वह चित्र बनाता है, जो बनाना चाहता है। वह अपनी पसंद खुद तय करता है। मनोवैज्ञानिक रूप से बच्चा एक चित्र की भांति है। वह यह नहीं बता सकता है कि उसे क्या बनना है। चित्र को पसंद बताने का हक नहीं, उसे सिर्फ पाने का हक है।

यह बात कहीं से तार्किक नहीं हो सकती कि अपनी जिंदगी पहले किसी और के हाथ में सौंप दी जाए। फिर हमेशा इस बात पर कुढ़ते, रोते और शिकायत करते रहें कि हम खुश नहीं हैं। आज्ञाकारी चित्र को जो भी मिले, सहर्ष स्वीकार करना चाहिए क्योंकि उसने चित्रकार के सामने खुद ही समर्पण किया है।

यह जरूरी नहीं कि जो लोग आज्ञाकारी न हों वे सभी निरादर के ही पात्र हों। यह भी जरूरी नहीं कि आज्ञाकारी व्यक्ति हमेशा ही सम्मान को हकदार हो। भगवान महावीर ने कहा है, 'जियो और जीने दो।' ईसा मसीह ने कहा है, 'जितना प्रेम खुद से करते हैं, उतना पड़ोसी से भी करें।' इन मसीहाओं ने भी यही संदेश दिया है कि दूसरों को अहमियत दें लेकिन उनसे पहले खुद के लिए ऐसा करें।
 
महात्रया रा-
महात्रया रा आध्‍यात्‍मिक गुरु हैं। वे देश-विदेश में अपने आध्‍यात्‍मिक व्‍याख्‍यानों के माध्‍यम से लोगों को सेल्‍फ रिएलाइजेशन के लिए मार्गदर्शित करते हैं। उनके प्रभावी संदेश व्‍यक्‍ति की नकारात्‍मक ऊर्जा को सकारात्‍मक ऊर्जा में परिवर्तित करके जीवन की दिशा बदल देते हैं। उनके व्‍याख्‍यान सुनकर कई प्रसिद्ध हस्‍तियां, बिजनेसमैन, स्‍पोट़र्समैन और स्‍टूडेंट़स अपनी आंतरिक ऊर्जा की मदद से नई ऊंचाइयां प्राप्‍त कर चुके हैं। महात्रया रा जीवन जीने का एक नया रास्‍ता बताते हैं – ‘इंफीनीथीज्‍म’, जिसके माध्‍यम से मनुष्‍य को अपनी असीम क्षमता का अहसास हो सकता है।
 
इंफीनीमैग्‍जीन-
इंफीनीमैग्‍जीन प्रेरक कहानियों, उद्धरणों, विकासोन्मुख पोस्टरों और महान व्यक्तियों के विचारों से बनी है। दुनिया पर अमिट छाप छोड़ने वाले अलग-अलग पृष्ठभूमि के महान लोगों और बिना कुछ बोले विपरीत हालात में महान ऊंचाइयां छूने वाले लोगों पर नियमित कॉलम्स हैं। यह मैग्‍जीन पाठकों को विपरीत हालात से जूझने के लिए प्रेरित करती है। इंफीनीमैग्‍जीन के माध्‍यम से महात्रया रा लोगों को अपनी पूरी क्षमता और वह ऊंचाइयां हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, जहां तक वे अधिकारपूर्वक पहुंच सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें